कहा, प्रदेश में सरकार बनने के बाद हम 50 हजार से ज्यादा युवाओं को दे चुके नौकरी
Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आज प्रदेश में बिना किसी सिफारिश और भ्रष्टचार के युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के शासनकाल में भर्ती बाद में होती थी पहले उस भर्ती के खिलाफ लोग कोर्ट में चले जाते थे लेकिन हमने सत्ता में आने के बाद यह रूझान बदला है। आज हमने बिना किसी सिफारिश और भ्रष्टाचार के प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां आवंटित की हैं और आने वाले समय में और भी ज्यादा नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने ऐसा ईमानदार और कुशल शासन को नगरपालिका स्तर तक विस्तारित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मान ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए उन पर आपसी कलह और लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने मतदाताओं से विभाजनकारी राजनीति को खारिज करने और आम आदमी पार्टी की ईमानदार और प्रगतिशील नीतियों पर विश्वास बनाए रखने का आग्रह किया।
सीएम मान ने लोगों से 21 दिसंबर को आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि झाड़ू सिर्फ वोटिंग मशीन का एक बटन नहीं है, बल्कि यह आशा, बदलाव और आपके बच्चों के बेहतर भविष्य का प्रतीक है। रोड शो में आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी, मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत भुल्लर और गुरमीत सिंह खुड्डियां, स्थानीय आप विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
सीएम मान ने पार्टी के मेहनती कार्यकतार्ओं और अमृतसर के लोगों को उनके जबरदस्त प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। अमृतसर के लोगों से मान ने वादा किया कि शहर के विकास और समृद्धि बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ शासन नहीं करती, यह लोगों के दिलों पर राज करती है। हमें पूरा भरोसा है इस चुनाव में पार्टी की शानदार जीत होगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : मांगे न मानी तो 30 को पंजाब बंद करेंगे किसान
ये भी पढ़ें : Amritsar Breaking News : अमृतसर शहर को विश्व स्तरीय बनाएंगे : सीएम
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…