बचपन से ही सुधा और सरिता अनाथालय में रह रही हैं। उनको शिक्षित करने में अनाथालय की पूरी टीम ने सहयोग किया। ट्रस्ट के संरक्षक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान के कुशल मार्गदर्शन में अनाथालय में रहने वाले बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। प्रधान बलदेव राज आर्य ने बेटियों को रोजगार देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने सुधा और सरिता अनाथालय में रहने वाली अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान महामंत्री कर्णवीर, उपप्रधान सत्येंद्र मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, अशोक शास्त्री, अमित शर्मा व राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Minister Kamlesh Dhanda : युवा वर्ग को डॉ मुखर्जी की विचारधारा से जोडऩा होगा : कमलेश ढांडा
Connect With Us: Twitter Facebook