Aaj Samaj (आज समाज), Government job under Harihar policy, करनाल, 23जून, इशिका ठाकुर : करनाल के श्रद्धानंद अनाथालय की दो बेटियों को हरियाणा सरकार की हरिहर नीति के तहत सरकारी नौकरी मिली है। सुधा आर्य ने जिला कार्यक्रम अधिकारी डब्ल्यू.सी.डी. करनाल और सरिता आर्य ने महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट अधिकारी कार्यालय करनाल में बतौर क्लर्क ज्वाइन कर लिया है। ज्वाइनिंग से पहले श्रद्धानंद अनाथालय ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बेटियों का मुंह मीठा करवा कर उन्हें बधाई दी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्रद्धानंद अनाथालय के महाप्रबंधक गोपीनाथ शर्मा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बेटियों ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर रोजगार प्राप्त किया है।
बचपन से ही सुधा और सरिता अनाथालय में रह रही हैं। उनको शिक्षित करने में अनाथालय की पूरी टीम ने सहयोग किया। ट्रस्ट के संरक्षक पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान के कुशल मार्गदर्शन में अनाथालय में रहने वाले बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। प्रधान बलदेव राज आर्य ने बेटियों को रोजगार देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने सुधा और सरिता अनाथालय में रहने वाली अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान महामंत्री कर्णवीर, उपप्रधान सत्येंद्र मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, अशोक शास्त्री, अमित शर्मा व राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।