Punjab national bank recruitment 2025 : पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी नौकरी का मौका, 350 पदों के लिए आवेदन शुरू

0
69
Government job opportunity in Punjab National Bank, application starts for 350 posts

Punjab national bank recruitment 2025 : बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका आया है। पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 350 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देखने वाले युवा भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

24 मार्च से पहले करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कल यानी 3 मार्च 2025 से शुरू होगी। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 तय की गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती

क्रेडिट ऑफिसर- 250 पद

इंडस्ट्री ऑफिसर- 75 पद

सीनियर मैनेजर (आईटी)- 5 पद

मैनेजर (आईटी)- 5 पद

सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट- 2 पद

मैनेजर डेटा साइंटिस्ट- 3 पद

सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5 पद

मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5 पद

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।

उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को केवल 59 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, सामान्य वर्ग सहित अन्य उम्मीदवारों को 1180 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Indian oil recruitment 2025 :इंडियन ऑयल दे रहा है अधिकारी बनने का मौका, बिना लिखित परीक्षा के पाएं 140000 सैलरी