PALWAL NEWS : लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर सरकार कर रही कार्य :  दीपक मंगला

0
194
पलवल विधायक विकास कार्यो का नारियल फोडकर शुभारंभ करवाते हुए ।आज समाज
पलवल न्यूज (आज समाज) भगत सिंह तेवतिया :  विधायक दीपक मंगला ने कहा कि सरकार लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। विधायक दीपक मंगला ने गुरुवार को 67 लाख 72 हजार रुपए की लागत से बनने वाले विभिन्न रास्तों के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ गांवों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक दीपक मंगला ने आज गांव ललपुरा में 19 लाख 4 हजार रुपए की लागत से ललपुरा से मिल्कगन्नी तक, चिरवाडी में 14 लाख 38 हजार रुपए की लागत से चिरवाडी से सुजवाडी तक तथा 14 लाख 52 हजार रुपए की लागत से चिरवाडी से कुरारा शाहपुर तक, चांदहट में 11 लाख 10 हजार रुपए की लागत से किशन सिंह से शेरसिंह के ट्यूबवैल तक के रास्ते और 8 लाख 68 हजार रुपए की लागत से मुनीरगढी से गांव नांगल ब्राह्मïण तक के रास्ते के शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि इन रास्तों को जल्द से जल्द बनाकर जनता को समर्पित किया जाएगा।
इन सभी रास्तों को पक्का बनने से लोगों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर विकास कार्य करवा रही है। लोगों की किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में पलवल विधानसभा के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों का सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
हरियाणा को कोई भी क्षेत्र आज विकास की दृष्टिï से अछूता नहीं है। लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। कार्यक्रमों में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक दीपक मंगला व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
  • TAGS
  • No tags found for this post.