मनोज वर्मा, कैथल:
विधायक लीला राम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को भी बड़ी राहत दी है। प्रति क्विंटल गन्ने के दाम 12 रुपये बढ़ाए गए हैं। अब अगेती किस्म के गन्ने के लिए किसानों को 362 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य किस्म के गन्ने के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। इससे सरकारी खजाने से किसानों को करीब 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान होगा। यह बात विधायक लीला राम आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के उपरांत बोल रहे थे। विधायक लीला राम ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण के निर्देश भी दिए। विधायक ने कहा कि पिछले साल भी पेराई सत्र शुरू होने से ठीक पहले गन्ने के दाम में 10 रुपये क्विंटल की बढ़ोतरी की गई थी। गन्ने का रेट देने में हरियाणा सबसे आगे है। विधायक ने खुशी जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ने का दाम प्रति क्विंटल 350 रुपये से बढ़ाकर 362 रुपये कर दिया है। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, किसानों को अपना गन्ना सहूलियत के अनुसार चीनी मिलों में ले जाने की भी छूट दी जाएगी।