Rohak News: मंडियां बर्बाद करके किसान व आढ़तियों का भाईचारा खराब करने में लगी सरकार: बजरंग गर्ग

0
104
मंडियां बर्बाद करके किसान व आढ़तियों का भाईचारा खराब करने में लगी सरकार: बजरंग गर्ग
Rohtak News: मंडियां बर्बाद करके किसान व आढ़तियों का भाईचारा खराब करने में लगी सरकार: बजरंग गर्ग

कहा- व्यापारी किसानों के लिए 24 घंटे का एटीएम
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आढ़तियों धान का कमीशन 55 रुपए देने की बात कही है। इस पत्र में गेहूं का कमीशन जो आढ़तियों को 45.88 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। उसका कमीशन बढ़ाने का सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव के समय घोषणा की थी कि चुनाव के बाद आढ़तियों को पहले की तरह 2.5 प्रतिशत पूरा कमीशन दिया जाएगा जबकि धान पर आढ़तियों का 58 रुपए व गेंहू पर 60.62 रुपए कमीशन बनता है।

सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार धान, गेहूं के साथ-साथ हर अनाज खरीद पर आढ़तियों को पूरा 2.5 कमीशन देना चाहिए। गर्ग ने कहा कि सरकार नरमा, सरसों, सूरजमुखी, मूंग, चना आदि पर तो कोई कमीशन आढ़तियों को नहीं दे रही है। सरकार जो भी अनाज की खरीद करें हर अनाज पर पहले की तरह आढ़तियों को आढ़त देनी चाहिए। सरकार आढ़तियों को अनाज खरीद पर कमीशन नहीं देगी तो आढ़ती मंडी में दुकान करके क्या करेगा। सरकार द्वारा आढ़तियों को गेहूं व धान पर पूरा कमीशन ना देने और काफी अनाज पर से आढ़त खत्म करने पर बड़ी भारी नाराजगी है जबकि आढ़ती व किसान का चोली-दामन का साथ है।

हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम से करनी चाहिए

हरियाणा में बैंक तो सिर्फ 6 घंटे काम करता है लेकिन व्यापारी तो 24 घंटे का एटीएम है। सरकार मंडियां बर्बाद करके किसान व आढ़तियों का भाईचारा खराब करने में लगी हुई है। सरकार के पास किसान की फसल खरीद करने के लिए ना तो सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों की पूरी व्यवस्था है ना ही अनाज लगाने के लिए सरकारी गोदाम में पूरी क्षमता है अगर मंडी के आढ़ती व प्राइवेट गोदाम ना हो तो अनाज की समय पर ना ही खरीद हो सकती है ना ही गोदाम में अनाज लग सकता है। सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम से करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के चार जिलों में पांचवी कक्षा तक नहीं लगेंगे स्कूल