अब सीवर की सफाई करेंगी अत्याधुनिक रिसाइक्लर मशीन
Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। वर्तमान समय में देश की राजधानी दिल्ली जिन समस्याओं का सामना कर रही है उनमें से एक प्रमुख समस्या है बारिश के मौसम में सड़कों पर होने वाला जलभराव। मानसून के दौरान यह समस्या न केवल विकराल रूप धारण कर लेती है बल्कि हर साल इससे जनहानि भी होती है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा सहित सभी पार्टियों ने इस मुद्दे को अपने एजेंडा का हिस्सा बताते हुए इसका हल निकालने का वादा किया था। अब जबकि दिल्ली में भाजपा सरकार है तो उसने भी इस दिशा में तेजी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली के सीवरेज साफ करेगी मुंबई से आई मशीन
दिल्ली सरकार ने ग्रेटर कैलाश में रिसाइक्लर मशीन का सफल ट्रायल किया। यह अत्याधुनिक मशीन मुंबई से मंगवाई गई है। अब दिल्ली में भी गुजरात और मुंबई की तर्ज पर सीवर सफाई का काम होगा और कर्मचारियों को गहरे सीवर में नहीं उतरना पड़ेगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह ने रिसाइक्लर मशीन से सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए इसे राजधानी के लिए क्रांतिकारी कदम बताया। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि हर मानसून में दिल्ली की सड़कें पानी में डूब जाती हैं। कई बार यह पानी घरों में भी घुस जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले 10-20 सालों से सीवर और नालों की सफाई नहीं हो पाई है।
हर विधानसभा में उपलब्ध होगी अत्याधुनिक मशीन
इसके समाधान के लिए हमने बड़ी मशीनें मंगवानी शुरू कर दी हैं। हमारा प्रयास है कि हर विधानसभा में एक ऐसी मशीन हो, जिससे सीवर की पूरी तरह सफाई हो सके। सफाई के बाद सीसीटीवी कैमरों से जांच कर शत-प्रतिशत सफाई सुनिश्चित करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि मानसून के दौरान दिल्ली पूरी तरह जलभराव से मुक्त हो।
32 सुपर सकर मशीनों के आर्डर दिए गए
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि किसी भी कर्मचारी को सीवर में न उतरना पड़े। इसके लिए देश-दुनिया से जो भी आधुनिक तकनीक की जरूरत होगी, हम मुंबई में ऐसी 100 मशीनें काम कर रही हैं और गुजरात में भी 30 मशीनें इस्तेमाल में हैं। पिछले सप्ताह ही हमने 32 सुपर सकर मशीनों (वैक्यूम ट्रक) की खरीद के आॅर्डर दिए हैं।
दिल्ली सरकार अब इस मशीन को चरणबद्ध तरीके से राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लागू करने की योजना बना रही है ताकि मानसून से पहले व्यापक सफाई की जा सके। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और आधुनिक शहरी भारत के विजन को साकार करने की दिशा में हमारा ठोस प्रयास है।
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : आप का ध्यान दिल्ली की समस्याओं पर नहीं था : रेखा गुप्ता
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पहले रेता पत्नी का गला, फिर हथौड़ी से किए चेहरे पर वार