फिनलैंड में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 72 अध्यापक
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों का स्तर उठाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह कहना है स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का। बैंस ने कहा कि शिक्षकों व बच्चों को सरकार देश व विदेश में विजिट करवा रही है ताकि उन्हें शिक्षा की नई-नई तकनीक का पता चल सके और उन नई तकनीक को प्रदेश के स्कूलों में अपनाया जा सके। इसी के चलते पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को अंतराराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग मुहैया करवाने के उद्देश्य से फिनलैंड की यूनिवर्सिटी आॅफ तुर्कु में भेजने का फैसला किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग प्रदान करवाने का फैसला मुख्यमंत्री भगवंत सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा लिया गया है। यह ट्रेनिंग तीन हफ्तों की होगी।
बैंस ने बताया कि फरवरी 2023 से अब तक कुल 198 प्रिंसिपलों और शिक्षा प्रशासकों को सिंगापुर की दो संस्थाओं- प्रिंसिपल अकादमी और नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ सिंगापुर इंटरनेशनल में लीडरशिप विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा 100 हेडमास्टरों को आईआईएम अहमदाबाद में लीडरशिप, स्कूल प्रबंधन, शिक्षा विभाग में एआई और भागीदारी संबंधित ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए इच्छुक अध्यापक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही
ट्रेनिंग से संबंधित सभी जानकारी विभाग की वेबसाइट ई-पंजाब पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जो अध्यापक इस ट्रेनिंग पर जाने के लिए आवेदन करेंगे, उनके पढ़ाने की विधि की पुष्टि उन छात्रों और उनके माता-पिता से भी की जाएगी तथा जिन्होंने उनसे पहले शिक्षा प्राप्त की है या जो वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार आने वाले समय में भी छात्रों और शिक्षकों को विदेश की विजिट करवाती रहेगी। इसके लिए सरकार ने अलग से फंड रखा हुआ है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : 22 दिसंबर तक करें बकाया बिजली बिल का भुगतान
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…