करनाल, 10अप्रैल, इशिका ठाकुर :
हरियाणा में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है लेकिन अभी भी किसानों को अपने गेहूं बेचने के लिए सरकारी दफ्तरों के धक्के खाने पड़ रहे हैं। क्योंकि अनाज मंडी में किसानों की गेहूं की खरीद नहीं हो रही। आज सीएम सिटी करनाल अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेने के लिए आप नेता अशोक तंवर, अनुराग डांडा सहित कई आम आदमी पार्टी के नेता पहुंचे जहां पर उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनकी गेहूं खरीद के बारे में जानकारी ली।
करनाल अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेने पहुंचे आप नेता अशोक तंवर
अशोक तंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा यहां पर जब हमने किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से वह अनाज मंडी में है लेकिन अभी तक गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई। उन्होंने बोलते हुए कहा कि जब सीएम सिटी करनाल में यही हाल है तो आप हिसाब लगा सकते हैं कि हरियाणा के दूसरे जिलों की अनाज मंडियों में किसानों के साथ किस तरीके से परेशानी हो रही होगी। उन्होंने कहा कि स्थिति यह बन गई है कि किसान अपने गेहूं को दूसरे राज्यों में बेचने को मजबूर हो गए हैं। वही अनाज मंडी में बैठे हुए कमीशन एजेंट भी दूसरे राज्यों की तरफ रुख करने लगे हैं। कहीं ना कहीं जिस पर सरकार को सोच विचार करना चाहिए ताकि हमारे प्रदेश के किसानों को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बरसात व ओलावृष्टि के कारण 70% तक गेहूं में नुकसान हो चुका है जिसमें किसानों की लाखों एकड़ गेहूं की फसल तबाह हो चुकी है। लेकिन अभी तक 17000 एकड़ की भी गिरदावरी सरकार नहीं करवा पाई जबकि किसान मजबूरन इंतजार करके अपनी बर्बाद हुई फसल को काटने को मजबूर हैं। ऐसे में कटाई के बाद सरकार किसानों की बर्बाद हुई फसल का आकलन कैसे लगा पाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि पड़ोसी राज्य पंजाब की तरह किसानों की खराब हुई फसलों की फिजिकल वेरिफिकेशन करा कर उनको मुआवजा दिया जाए। क्योंकि सरकार ने जो पोर्टल पर पंजीकरण के जरिए गिरदावरी की बात कही है वह जायज नहीं है । क्योंकि सरकार का पोर्टल भी बंद पड़ा हुआ है। तो वहीं ज्यादा किसानों के अभी तक पोर्टल पर पंजीकरण भी नहीं हुआ है तो ऐसे में उनको मुआवजा कैसे मिल पाएगा। वहीं जब उनसे कई जिलों में नगर निगम चुनाव की देरी के ऊपर बात की गई उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंचायत समिति के चुनाव भी हरियाणा ने जानबूझकर 2 साल की देरी से करवाए हैं तो वही नगर निगम के चुनाव में भी सरकार जानबूझकर देरी कर रही है। सरकार को डर है कि कहीं उनकी इन चुनावों में करारी हार ना हो जाए। सरकार जब भी चुनाव की घोषणा करेगी तो वह चोर दरवाजे से एकदम से करेंगी।
मीडिया पर हुआ हमला निंदनीय- अशोक तंवर
अभी हम करनाल की अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं ऐसे ही हमारे कार्यकर्ता पूरे प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं खरीद का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी अनाज मंडी में कमीशन एजेंट है उनको बरदाना तक नहीं दिया गया तो ऐसे मे गेंहू की खरीद कैसे हो पाएगी। वही कल करनाल की एनडीआरआई डेयरी के पशु मेले में पत्रकारों के ऊपर हुए हमले के ऊपर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारों के ऊपर हमला करना निंदनीय है। सीएम सिटी में ही जब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है तो पूरे हरियाणा की आप स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं । पुलिस व सरकार को चाहिए कि जिन लोगों ने मीडिया के लोगों के ऊपर हमला किया है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग डांडा ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में किसान अनाज मंडी में बदहाली के आंसू रो रहा है किसान को पहले ही इतना ज्यादा नुकसान हो चुका है और अब अनाज मंडी में किसानों की गेहूं की खरीद नहीं हो रही। अगर करनाल अनाज मंडी की बात करें तो यहां मंडी के अधिकारी भी नियुक्त नहीं किए गए। जिसके चलते किसानों को अपनी परेशानी बताने के लिए करनाल के जिला उपयुक्त के पास जाना पड़ रहा है। तो सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों की गेहूं की खरीद शुरू हो। और जो किसानों की गेहूं बरसात के कारण खराब हुई है उसकी गिरदावरी करा कर उनको जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।