Punjab News : परिवहन सेवा को मजबूत बना रही सरकार : भुल्लर

0
159
Punjab News : परिवहन सेवा को मजबूत बना रही सरकार : भुल्लर
Punjab News : परिवहन सेवा को मजबूत बना रही सरकार : भुल्लर

कहा, रोडवेज कर्मियों की वर्षों से लंबित मांगों को कर रहे हल

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज बताया कि प्रदेश सरकार की सार्वजनिक परिवहन सेवा को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास कर रही है। इसी के चलते प्रदेश सरकार न केवल रोडवेज कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों का प्राथमिकता के आधार पर हल निकाल रही है। बल्कि राज्य का परिवहन बेड़ा भी लगातार मजबूत कर रही है ताकि प्रदेश की आय में वृद्धि की जा सके।

इसी प्रतिबद्धता के तहत पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉपोर्रेशन (पीआरटीसी) सार्वजनिक परिवहन के बुनियादी ढांचे का विस्तार करने और इसे बेहतर बनाने के उद्देश्य से गिद्दड़बाहा के गांव दौला में अपने पहले सब-डिपो की स्थापना के साथ एक अहम मील का पत्थर स्थापित करने जा रही है। 3.36 करोड़ रुपए की लागत वाली यह परियोजना 31 जनवरी, 2025 तक पूरी करके चालू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को भी सीधे तौर पर हल करेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सुखबीर के हमलावर का है पाकिस्तान से पुराना संबंध

 ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सत्ता में रहते हुए की गलतियां, अब सजा भुगत रहे बादल

पटियाला बस स्टैंड का होगा पुनर्विकास

लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इसके अतिरिक्त पटियाला के पुराने बस स्टैंड का भी पुनर्विकास कर दिया गया है, जिससे अब चीका, समाना, नाभा, राजपुरा, घनौर और पिहोवा सहित 30 किलोमीटर के दायरे में आने वाले आसपास के कस्बों के लिए बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग अपने बेड़े का और विस्तार करने जा रही है और किलोमीटर स्कीम के जरिए लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है।

उन्होंने बताया कि विभाग में कुल 85 नई बसें शामिल की जाएंगी और 81 व्यक्तियों को पहले ही लेटर आॅफ इंटेंट जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार, स्व-रोजगार के अधिक अवसर पैदा कर स्थानीय उद्यमियों को अधिक सशक्त बनाते हुए राज्य सरकार की रोजगार प्रदान करने की प्रतिबद्धता को साकार किया जा रहा है।

सौर ऊर्जा से लैस होंगे सभी बस डिपो

परिवहन मंत्री ने कहा कि टिकाऊ बुनियादी ढांचे की ओर एक अहम कदम उठाते हुए पीआरटीसी द्वारा एक बड़े सोलर प्लांट प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परिवहन मंत्री ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सौर परियोजना के तहत मुख्यालय, सभी डिपो और बस स्टैंड में सोलर से लैस सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बादल को नहीं प्रदेश का भौगोलिक ज्ञान : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : ट्रेन में युवती का मर्डर, शौचालय में मिली लाश