कहा, शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव का श्रेय अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को

Delhi CM News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने की दिशा में लगातार प्रयासरत्त है। उन्होंने कहा कि आज हम दिल्ली के बच्चों को बेहरीन शिक्षा उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह महसूस किया कि दिल्ली में आम घरों के बच्चे महंगे स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाने के चलते बेहरीन शिक्षा से वंचित रह रहे हैं।

इसी के चलते उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किए और सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बेहतर बनाया। दिल्ली सीएम आतिशी ने यह बाते रोहिणी सेक्टर-27, पॉकेट सी-2 में एक नए स्कूल के उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि नए स्कूल में 121 कमरे, दस अत्याधुनिक लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी, एमपी हॉल, एक योग का कमरा सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। स्कूल के बनने से आसपास के दो हजार से ज्यादा बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : कुछ हद तक साफ हुई हवा, एक्यूआई 400 से नीचे आया

बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च हो रहा

सीएम आतिशी ने कहा, दिल्ली सरकार ने बीते दस वर्षों में अपने बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा पर लगाकर बच्चों के भविष्य को संवारा है। देशभर से लोग दिल्ली में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का सपना लेकर आते हैं। दिल्ली की शिक्षा क्रांति ने बच्चों के सपनों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने और यहां की व्यवस्था जानने के लिए न केवल प्रदेश के अन्य राज्यों से बल्कि विदेशों से भी प्रतिनिधिमंडल आते हैं। जोकि यहां का माहौल और सुविधाएं देखकर आर्श्चचकित रह जाते हैं।

सीएम आतिशी ने कहा कि इस स्कूल के बनने से पहले सेक्टर 27 में रहने वाले बच्चों को पहले 10-15 किमी दूर शाहाबाद दौलतपुर के स्कूल में पढ़ने के लिए जाना पड़ता था। लेकिन स्कूल के बनने से बच्चों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वर्ष 2015-16 में लोगों ने स्कूल की मांग की थी, जिसे पूरा किया गया है।

ये भी पढ़ें : Latest Delhi News : 29 नवंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : गहलोत के इस्तीफे के पीछे भाजपा का षड्यंत्र : संजय सिंह