कहा, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पर रोक लगाना पूरी तरह से गलत
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का मामला लगातार उठ रहा है। कई जगह पर यह सर्टिफिकेट न बनने की सूचनाएं आ रही हैं। इसी मामले को लेकर दिल्ली कांगे्रस ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा धांधली के नाम पर ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनने पर रोक लगाना, सीधा गरीब छात्रों से शिक्षा छीनने का कदम है, अगर कहीं धांधली है तो उसकी शिक्षा विभाग पूर्णत: जांच कर सकता है।
ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनने पर रोक लगाने का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है क्योंकि भाजपा का यह फैसला गरीब विरोधी है। भाजपा सरकार इन वर्गों के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और इनके बेहतर शिक्षा के बजट में कटौती करके भाजपा सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने देश सहित राजधानी दिल्ली में भी अपना पूंजीपति संरक्षण नियम लागू करना शुरू कर दिया है।
झूठे वादे करके भाजपा सत्ता में आई
देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा ने झूठे, लुभावने और बेबुनियाद वादे करके दिल्ली की सत्ता हथियाने के बाद एक-एक करके गरीब, वंचित, दलित और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की कमर तोड़ने वाले फैसले ले रही है। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा दिल्ली में तुरंत प्रभाव से ई.डब्लू.एस. सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगाकर दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों को फायदा पहुॅचाने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 सप्ताह पहले भी दिल्ली सरकार ने प्राईवेट स्कूलों द्वारा मनमानी फीस बढ़ोत्तरी करने के खिलाफ कोई कड़ा फैसला नही लिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है प्राईवेट स्कूलों में हुई फीस वृद्धि जल्द से जल्द वापस ली जाए, अगर भाजपा सरकार फीस वापसी की घोषणा नही करेगी, कांग्रेस पार्टी फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों में ईडब्लूएस वर्ग के छात्रों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण होता है, जबकि नौकरी के अवसरों में 10 प्रतिशत युवाओं को आरक्षण ईडब्लूएस सर्टिफिकेट के आधार पर ही मिलता है।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : किसी स्कूल को फीस वृद्धि की इजाजत नहीं देंगे : सीएम