Himachal News : लोगों के इलाज का हक छीन रही सरकार : जयराम ठाकुर

0
71
लोगों के इलाज का हक छीन रही सरकार : जयराम ठाकुर
लोगों के इलाज का हक छीन रही सरकार : जयराम ठाकुर
कहा, फ्री इलाज-बिजली, स्वावलंबन के बाद अब फ्री पानी-बस किराए पर है सरकार की नजर 
Himachal News (आज समाज)शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते हैं पूर्व सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को सरकार ने टारगेट करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के सत्ता में आते ही हिमकेयर का पैसा रोका गया, जिससे इलाज कर रहे अस्पतालों को एक समय बाद समस्या हुई और उन्होंने इलाज करना बंद कर दिया और लोग दर-दर भटकने को मजबूर हुए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब सुक्खू सरकार ने हिमकेयर की सुविधा को निजी अस्पतालों में बंद कर दी है। पुराना भुगतान भी नहीं किया है। ऐसे में अस्पतालों का करोड़ों रूपए बकाया है। सरकारी अस्पतालों में भी बकाए का भुगतान न होने की वजह से ज़रूरी सामानों की सप्लाई रुकी है। बीमारी का इलाज जल्दी से जल्दी करवाना ही पड़ता है। इसलिए लोगों को अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करनी पड़ रही है। सरकार इतना संवेदनहीन कैसे हो सकती है कि एक बीमार से इलाज का हक़ छीन ले।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमकेयर कार्ड से मिल रहे इलाज ने लोगों में एक अलग आत्म विश्वास दिया था। लोग सिर्फ़ एक कार्ड जेब में रखकर बड़े से बड़े अस्पताल में जाते थे और अपना इलाज करवाते थे। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज भी सरकार के पैसे से होता था। लेकिन सुक्खू सरकार ने भाजपा सरकार की जनहितकारी योजनाओं को चुन चुन कर बंद किया।