Government is selling hollow out government enterprises – Priyanka Gandhi: सरकारी उपक्रमों को खोखला कर बेच रही है सरकार-प्रियंका गांधी

0
289

एजेंसी,नई दिल्ली। भारत की दो बड़ी कंपनियों को केंद्र सरकार बेचने की प्रक्रिया पर लगा चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत पेट्रोलियम और एयर इंडिया दोनों ही कंपनियां बिक जाएंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार मार्च 2020 तक देश की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया और तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। जिससे केंद्र सरकार को एक लाख करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आने की उम्मीद है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार को सरकारी उपक्रमों के बेचने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह सरकार बेहतरीन सरकारी उपक्रमों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है। प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा। हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी ‘सोने की चिड़िया हैं। प्रियंका ने दावा किया, भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेचने का कर रही है। यह दुखद है।” हालांकि लगातार अर्थशास्त्री और इसके जानकार देश में आर्थिक स्थिति पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। लेकिन सरकार की ओर से बारबार इससे इनकार किया गया है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में सोमवार को आर्थिक मंदी को लेकर हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार जरूरी धीमी हुई है, लेकिन मंदी नहीं है। भारत अभी भी जी-20 में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।