Government is ready to talk to farmers, government is ready to consider their every problem and demand- Amit Shah: किसानों से बातचीत को तैयार है सरकार, उनकी हर समस्या और मांग पर सरकार विचार करने को तैयार-अमित शाह

0
304

नई दिल्ली। किसानों का आंदोलन कठोर होता देख और किसानों को पीछे हटते न देख कर अब सरकार लगातार किसानोंसे बातचीत का प्रस्ताव रख रही है। सरकार चाहती है कि किसान अपनी समस्या के बारे में बताएं और बातचीत के टेबल आएं। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने तीन दिसंबर को बातचीत के लिए किसानों को न्योता भेजा है। जबकि किसानों के आंदोलन को देखतेहुए अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी आगे आकर किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। अमित शाह नेकहा कि सरकार किसान की हर मांग और समस्या पर विचार करने के लिए तैयार है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि किसान अगर बातचीत करना चाहते हैंतो फिर वे प्रदर्शन करने के लिए दी गई जगह पर जाएंऔर उसके अगले ही दिन सरकार उनसे बातचीत करेगी। अमित शाह नेकहा कि अगर किसान कृषि मंत्री द्वारा दी गईतीन दिसंबर की तारीख सेपहले बातचीत करना चाहतेहै तो भी सरकार तैयार है लेकिन साथ ही उन्होंने किसानोंसे अपील की कि वे निधार्रित की गई जगह पर जाएं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”मैं प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील करता हूं कि भारत सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है। किसानों को कृषि मंत्री ने 3 दिसंबर को बातचीत करने के लिए बुलाया है। सरकार किसानों की मांगों और सभी समस्याओं पर विचार करने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा, ”कई स्थानों पर, किसान इस ठंड में अपने ट्रैक्टरों और ट्रोलियों के साथ रह रहे हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस आपको बड़े मैदान में ले जाने के लिए तैयार है, कृपया वहां जाएं। आपको वहां कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी।’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अगर किसान संघ 3 दिसंबर से पहले बातचीत करना चाहते हैं तो फिर मैं आश्वस्त करता हूं कि जैसे ही आप अपने प्रदर्शन को अनुमति दी गई वाली जगह पर शिफ्ट करते हैं, हमारी सरकार उसके अगले दिन ही आपकी चिंताओं को दूर करने के लिए बातचीत आयोजित करेगी।