Government is ready to propose GST cut on automobiles-Anurag Thakur: ऑटोमोबाइल पर जीएसटी कटौती का प्रस्ताव रखने को तैयार है सरकार

0
242

एजेंसी,नई दिल्ली वित्त व कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ऑटोमोबाइल पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को कम करने के उद्योग के प्रस्ताव को जीएसटी काउंसिल में रखने को तैयार है। वर्तमान में ऑटोमोबाइल पर जीएसटी दर 28 फीसदी लगाई गई है। हालांकि, उद्योग की मांग है कि खपत में मंदी को उलटने के लिए जीएसटी दर को 18 फीसदी पर लाया जाना चाहिए। ठाकुर एसीएमए के वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे। आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इसके अतिरिक्त मंत्री ने ऑटो उद्योग के कारोबारियों को राज्य के वित्त मंत्रियों से मिलने को कहा, क्योंकि जीएसटी दरों में बदलाव का कोई भी फैसला सिर्फ जीएसटी काउंसिल द्वारा किया जा सकता है। वर्तमान में पूरा सेक्टर बिक्री में मंदी से बुरी तरह प्रभावित है। इसके लिए कई कारक जिम्मेदार हैं, जिसमें जीएसटी दरों, कृषि संकट, मजदूरी व तरलता में कमी शामिल है। इसके अलावा बीएस-4 वाहनों की बिक्री नहीं होना व इन्वेंट्री पाइल-अप उद्योग के लिए एक समस्या बन गई है।