Himachal News : जनता पर वित्तीय बोझ डाल रही सरकार : भाजपा

0
65
Himachal News : जनता पर वित्तीय बोझ डाल रही सरकार : भाजपा
Himachal News : जनता पर वित्तीय बोझ डाल रही सरकार : भाजपा

केंद्र सरकार की योजनाओं का अब प्रदेश में नहीं मिल रहा लाभ

Himachal News (आज समाज), शिमला। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुक्खू सरकार अपने मित्रों के ऐशो आराम के लिए जनता पर एक के बाद एक वित्तीय बोझ डाल रही है और महंगाई के इस दौर में आम आदमी को राहत देने के बजाय उसके जीवन को बदहाल करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात करने वाली कांग्रेस सरकार ने जयराम सरकार द्वारा दिए जा रहे 125 यूनिट की रियायत भी बंद कर दी और बिजली के रेट भी बढ़ा दिए।

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पूर्व जयराम सरकार के माध्यम से हर घर तक नल पहुंचाया। अब सुक्खू सरकार फ्री के लगाए नल पर टैक्स वसूलने जा रही है। शहरी क्षेत्र में भी पानी के टैरिफ बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है और दाम इतने महंगे कर दिए कि मानो नलकों से सरकार जनता को मिनरल वाटर सप्लाई करने जा रही हो।

इससे बेरोजगारी के दौर में बड़ी मुश्किल से रोजी रोटी कमाने वालों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार आने वाले समय ग्रामीण क्षेत्रों में हर नल पर मीटर लगाने की योजना बना रही है। जम्वाल ने कहा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता में इतना रोष है कि सरकार बनने के पहले साल से ही सड़कों पर उतर कर विरोध करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आज प्रदेश में चुनाव हो जाए तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पायेगी।

सरकार अपने खर्च कम करे

उन्होंने करते हुए कहा कि खुद के खर्चों पर लगाम लगाने के बजाए सरकार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है। मनरेगा की दिहाड़ी पर अपने पालन पोषण करने वाले लोगों पर पानी के बिल लगाकर आम जनता के साथ अन्याय कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने चंद कसा कि सुक्खू सरकार का बस चले तो हवा पर भी टैक्स लगा दे।

ये भी पढ़ें : Himachal News : शिक्षा का स्तर में सुधार के प्रयास जारी : रोहित ठाकुर

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : हिमाचल में 29 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम