कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों
Punjab News Update (आज समाज), पटियाला/चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देश परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व और विशेष सहयोग तथा पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाणा के सहृदय प्रयासों के तहत, विभाग में एक साल से अधिक समय से लगातार काम कर रहे 1148 कर्मचारियों के वेतन में 2500 रुपए के साथ 10% की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है। जिक्रयोग्य है कि पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन की बैठक चेयरमैन रणजोध सिंह हडाणा की अध्यक्षता में परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन डीके तिवाड़ी, एमडी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, जीएम मनिंदरजीत सिंह सिद्धू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि देश तभी प्रगति करता है जब वहां के निवासी खुशहाल हों। इसी सोच के साथ पंजाब सरकार कर्मचारियों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर नई पहल कर रही है। उन्होंने बताया कि वेतन वृद्धि का प्रस्ताव निदेशक मंडल की बैठक में लाया गया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। आदेश की एक प्रति सात विभागों को जारी कर दी गई है।
इस दौरान कर्मचारियों को सेवा नियमों के तहत नियमित करने के लिए नीति तैयार करने पर भी सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में फाइल पंजाब के एडवोकेट जनरल को भेजी जाएगी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों और यूनियनों के साथ एक और बैठक आयोजित की जाएगी और नई नीति पर सहमति बनाई जाएगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि पीआरटीसी में लंबे समय से कम वेतन पर काम कर रहे ठेका कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर भी चर्चा हुई। इनमें वेतन असमानता को दूर करना, कॉर्पोरेशन में नई बसें लाना, ठेका कर्मचारियों को नियमित करना, प्रतीक्षा सूची से कर्मचारियों को हटाकर ड्यूटी देना, और एडवांस बुकिंग पर कमीशन बढ़ाने जैसी अन्य मांगों पर जल्द समाधान के लिए चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें : Donald Trump Oath : हम अमेरिका को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे : ट्रंप
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से मौत का सिलसिला जारी
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…