Shimla News : फ्री बिजली योजना बंद करने की तैयारी में सरकार : जयराम ठाकुर 

0
7
फ्री बिजली योजना बंद करने की तैयारी में सरकार : जयराम ठाकुर 
फ्री बिजली योजना बंद करने की तैयारी में सरकार : जयराम ठाकुर 
कहा – प्रदेश में चल रही हैं मित्रों की सरकार और अपराधियों को मिल रहा है को संरक्षण
Shimla News (आज समाज) शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों को मिल रही फ्री बिजली को बंद करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई प्रकार के जतन किए गए जो कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन अब सरकार आयकर के दायरे में आने वाले लोगों से यह सुविधा वापस लेने की तैयारी कर चुकी है। उनका दावा है कि बहुत ही जल्द ये मुद्दा कैबिनेट में भी आने वाला है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने तरह तरह के झूठे वादे किये थे और झूठी गारंटियां दी थी। जिसमें एक गारंटी यह भी थी की प्रदेश वासियों को बिना किसी शर्त के 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार को बने डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया, लेकिन इस गारंटी पर मुख्यमंत्री द्वारा एक बार भी बात नहीं की गई। उल्टा बिजली पानी के दाम बढ़ाए गए।
सरकार ने कई बार तकनीकी रूप से हमारी सरकार द्वारा शुरू किए गए 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को बंद करने, लाभार्थियों की संख्या कम करने के प्रयास किये। जिसका भाजपा द्वारा कड़ा विरोध किया गया और सरकार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन अब सुक्खू सरकार एक नया पैंतरा आजमाना चाह रही है जिसका भारतीय जनता पार्टी जमकर विरोध करेगी।
SHARE