Haryana News: हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता बढ़ाने की तैयारी में सरकार

0
93
Haryana News: हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता बढ़ाने की तैयारी में सरकार
Haryana News: हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता बढ़ाने की तैयारी में सरकार

9 से बढ़ाकर किया जाएगा 12 साल किया जाएगा, जल्द जारी होगी अधिसूचना
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता को बढ़ाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। रियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता अवधि 9 साल से बढ़ाकर 12 साल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट-टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े लोगों की भलाई के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री ने एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि टूरिस्ट परमिट के लिए टूूरिस्ट वाहन के पंजीकरण की तिथि से एनसीआर क्षेत्र में पेट्रोल/सीएनजी के वाहनों के लिए 9 साल की अवधि को बढ़ाकर 12 साल किया गया है जबकि एनसीआर क्षेत्र में डीजल वाहनों की अवधि 9 साल से बढ़ाकर 10 साल की गई है। इसी प्रकार, नॉन-एनसीआर क्षेत्र में पैट्रोल-सीएनजी तथा डीजल वाहनों की अवधि को 9 साल से बढ़ाकर 12 साल किया गया है।

अंबाला टैक्सी आॅपरेटर यूनियन उठाई थी मांग

बता दें कि, पिछले दिनों परिवहन मंत्री अनिल विज से अंबाला टैक्सी आॅपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने टूरिस्ट परमिट की वैधता में एकरूपता लाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद परिवहन मंत्री की आदेशों के तहत विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था जिसकी स्वीकृति आज मिली है।

12 साल की वैधता किए जाने की मांग की थी

अंबाला टैक्सी आॅपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने एक पत्र के माध्यम से बताया था कि केन्द्र सरकार आॅल इंडिया परमिट पॉलिसी के अनुसार पंजाब व हिमाचल प्रदेश में 12 साल तक परमिट दिए जाते हैं जबकि हरियाणा में इन परमिट्स को 9 साल की अवधि थी। इस अवधि को 12 साल करने से सभी हितधारकों को लाभ/फायदा होगा।