Shimla News : बस किराया बढ़ाने की तैयारी में सरकार : बिंदल

0
83
बस किराया बढ़ाने की तैयारी में सरकार : बिंदल
बस किराया बढ़ाने की तैयारी में सरकार : बिंदल
Shimla News (आज समाज)शिमला। प्रदेश भाजपा प्रदेश डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो सुक्खू सरकर के पास धन‌ की कमी नहीं होती, लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त होते हैं यह सरकार धन की कमी का रोना शुरू कर देती है और फिर टैक्स पर टैक्स लगाने का काम कर रही है। वे प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। डॉ. बिंदल ने कहा कि‌ कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही डीजल पर 7 रुपए टैक्स बढ़कर जनता पर 2500 करोड़ रुपए का कमर तोड़ बोझ डाल दिया।
उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को हटाकर जनता को त्रस्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को बस किराए में लाभ बंद, सामान पर शुल्क लगाना, एचआरटीसी बसों में रियायती सुविधा का लाभ उठाने वाले सभी पुलिस कर्मियों, जेल अधिकारी का फ्री बस‌ सुविधा बंद कर ली और अब एचआरटीसी बस में यात्रा के लिए यात्रा की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बस किराया और बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा हिमाचल में बिजली दरों में 19 फीसदी तक सेस का इजाफा कर दिया है। वहीं 125 यूनिट की निशुल्क बिजली योजना बंद होने से करीब साढ़े दस लाख उपभोक्ता इस योजना से बाहर हो गए हैं। पिछली भाजपा शासित जयराम ठाकुर की सरकार ने साल 2022 में 14 लाख उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली योजना से फायदा पहुंचा दिया था। कांग्रेस ने को 300 यूनिट बिजली का वादा किया था। वह तो अब एक सपना ही बन कर रह गया।