नई दिल्ली। भारतीय रिर्जव बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कि बैंकों के प्रस्तावित विलय में कोई बाधा न आए इसलिए केंद्रीय बैंक सरकार के साथ सर्म्पक में है।
पिछले महीने सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को मिलाकर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद सरकारी बैंकों की संख्या 19 से कम होकर 12 रह जाएगी।
गवर्नर दास ने कहा, ” यह एक मुद्दा है जिस पर सरकार और आरबीआई के बीच विचार – विमर्श किया जा रहा है , ताकि विलय की पूरी प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके।”
साथ ही उन्होंने कहा कि प्र्रक्रिया ऋण वितरण, कर्ज अदायगी, ऋण संग्रह और बैंकिंग के अन्य कामकाज के संदर्भ में प्रभावित नहीं होनी चाहिए।