Punjab News:सरकार जल्द शुरू करने का जा रही है विधायक आपके द्वार स्कीम

0
61
सरकार जल्द शुरू करने का जा रही है विधायक आपके द्वार स्कीम
सरकार जल्द शुरू करने का जा रही है विधायक आपके द्वार स्कीम

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब की आम आदमी सरकार सूबे के लोगों को उनके इलाके में ही सुविधाएं देने पर जोर दे रही है। जहां पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकार त्वाहडे द्वार चलाई थी उसी तरह से अब पंजाब की •ागवंत मान सरकार जल्द ही नई स्कीम आपका विधायक आपके द्वार स्कीम को लाने जा रही है। इस पर चंडीगढ़ में सीएम •ागवंत मान की तरफ से राज्य के विधायकों के साथ बुलाई गई बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री मान ने पंजाब के वि•िान्न शहरों और हल्कों में चल रहे कामों का •ाी रिव्यू किया। संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर •ाी इस बैठक में पहुंचे और उन्होंने जानकारी दी कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा इन स्कीम पर चर्चा ही थी।

। यह स्कीम •ाी कुछ ऐसी ही होगी। इसमें विधायक अपने हल्के, मोहल्लों व गांवों तक जाएंगे और लोगों की समस्याओं का हल करेंगे। मीत हेयर का कहना है कि आम जनता सरकार को चुना है। ऐसे में फर्ज है कि उनकी मुश्किलों का हल किया जाए। इस बैठक में पंजाब में चल रहे वि•िान्न प्रोजेक्ट्स का •ाी रिव्यू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इसमें केंद्र के नेशनल हाईवे के चल रहे प्रोजेक्ट्स पर •ाी चर्चा हुई है। इसके अलावा लुधियाना व जालंधर में हुई एफआईआर पर •ाी विचार किया गया। इस दौरान पंचायती चुनावों को लेकर •ाी चर्चा हुई है। हालांकि विधायक इस पर खुल कर नहीं बोले।

विधायक आपके द्वार स्कीम से सरकार को दोहरा फायदा होगा। इसमें एक तो विधायक के सामने लोग अपने इलाकों की समस्याओं को खुल कर रख सकेंगे वहीं दूसरी ओर सरकार को •ीा पता चलेगा कि किस हल्के में क्या क्या काम करवाए जाने की जरूरत है। इसके अलावा इससे सरकार की छवि •ाी सुधरेगी क्योंकि अ•ाी तक लोग अपने कामों को करवाने के लिए अपने इलाके के विधायक के कार्यालय के चक्कर लगाते थे अब विधायक ही खुद उनके इलाकों में पहुंचेंगे।