Punjab News : सरकार शिक्षा पर विशेष फोकस कर रही : हरपाल चीमा

0
7
Punjab News : सरकार शिक्षा पर विशेष फोकस कर रही : हरपाल चीमा
Punjab News : सरकार शिक्षा पर विशेष फोकस कर रही : हरपाल चीमा

वित्त मंत्री ने दिड़बा व महलां के सरकारी स्कूलों का किया दौरा

Punjab News (आज समाज), संगरूर (दिड़बा) : प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है तभी से शिक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम मान का यह सपना है कि प्रदेश के सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा मुहैया करें ताकि बच्चों को अच्छी व रोजगारपूरक शिक्षा मुहैया करवाई जा सके।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कॉमरेड भीम सिंह स्कूल आॅफ एमिनेंस दिड़बा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल महलां में मेगा पीटीएम के अवसर पर इन स्कूलों का दौरा कर रहे थे। चीमा ने विद्यार्थियों को जीवन में बड़ी उपलब्धियां दर्ज करने के लिए प्रेरित किया।

मेगा पीटीएम से छात्रों व अभिभावकों को मिलेगी सही दिशा

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए व्यापक प्रयास कर रही है, जिसके तहत हर साल मेगा पीटीएम आयोजित करके स्कूली छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत किया जाता है। ताकि विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल करने में कोई कसर न रह जाए। उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक ही स्थान पर बैठकर बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास की समीक्षा करने में भी फायदेमंद साबित हो रही है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बिजनेस क्षेत्र की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को भविष्य के उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन किया जा रहा है और उद्यमशीलता कौशल वाले छात्रों द्वारा तैयार की गई वर्दी आज के कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र है।

यह भी पढ़ें : Bargari sacrilege case : बेअदबी मामले में डेरा मुखी पर चलेगा केस

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान