Haryana News: सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प: श्याम सिंह राणा

0
185
सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प: श्याम सिंह राणा
Haryana News: सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प: श्याम सिंह राणा

बिना भेदभाव के करवाए गए विकास कार्य 
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है और मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम करेगी। श्याम सिंह राणा ने कहा कि अब तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए हैं और आगे भी इसी नीति पर विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। जो विकास कार्य रह गए हैं या अधूरे पड़े हैं, उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा ताकि जनता को भरपूर लाभ मिल सकें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर क्षेत्र में, हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जाएंगी तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी विशेष कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता से चुनाव से पूर्व किए वादों को भी सरकार जल्द पूरा करेगी।

सबसे अधिक फसलें खरीदी जा रही एमएसपी

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का एक ऐसा राज्य है, जहां पर सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। किसान का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीद किया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि वे किसानों की समस्याओं से भली भांति परिचित है और उनका ध्यान विशेष रूप से किसानों की समस्याओं के समाधान की ओर रहेगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के चार जिलों में पांचवी कक्षा तक नहीं लगेंगे स्कूल