Punjab News : सरकार 66 सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने पर कर रही विचार : अरोड़ा

0
61
सरकार 66 सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने पर कर रही विचार : अरोड़ा
सरकार 66 सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने पर कर रही विचार : अरोड़ा

Punjab News (आज समाज)चंडीगढ़ : पंजाब सरकार 4 मेगावाट की सामर्थ्य वाले 66 सौर ऊर्जा प्लांट ( कुल 264 मेगावाट सामर्थ्य) स्थापित करने पर विचार कर रही है। ताकि प्रदेश को ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। यह जानकारी नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने दी। नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत मंत्री जिनके साथ बिजली मंत्री श्री हरभजन सिंह ईटीओ भी मौजूद थे, ने नयी और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत और बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च- स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते इस गौरवमय प्रोजैक्ट के बारे में विचार- विर्मश किया।

अमन अरोड़ा ने बताया कि इस इस प्रोजैक्ट के पूरा होने पर सालाना लगभग 390 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत फीडर स्तरीय सोलराईज़ेशन को लागू करने के साथ करीब 136 करोड़ रुपए की सालाना बचत होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि यह कदम राज्य में लगभग 1,056 करोड़ रुपए का निवेश लाएगा, जिससे ग़ैर- रिवायती ऊर्जा क्षेत्र में कौशल एंव अपने हुनर को निखारने में लगे व्यक्तियों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ कृषि उत्पादन बढ़ने के साथ- साथ राज्य की ग्रामीण आर्थिकता को भी बढावा मिलेगा।