Punjab News : सरकार लोगों की खुशहाली के लिए वचनबद्ध : गोयल

0
40
Punjab News : सरकार लोगों की खुशहाली के लिए वचनबद्ध : गोयल
Punjab News : सरकार लोगों की खुशहाली के लिए वचनबद्ध : गोयल

गांवों के विकास के लिए फंड के दुरुपयोग को रोकना जरूरी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के खनन एवं भूविज्ञान, जल संसाधन,व और भूमि एवं जलसंरक्षण मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के विकास और जनता की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि गुटबंदी समाप्त करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और अमन-शांति तथा भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए वित्तीय संसाधनों का दुरुपयोग रोकना और सोच-समझकर खर्च करना ग्राम सभाओं की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने गांवों के व्यापक विकास को यकीनी बनाने के साथ-साथ भाईचारा और शांति बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब

राज्य से नशे को समाप्त करने में सहयोग की अपील

कैबिनेट मंत्री ने राज्य से नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने में प्रदेश के लोगों को सरकार का सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को पंचायत व वार्ड स्तर तक लेकर जाना होगा। इससे ही नशे को समाप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि निडर होकर युवाओं को नशे से बचाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

जनता के सहयोग से एक जन आंदोलन खड़ा करके पंजाब से नशे का नामोनिशान मिटाया जा सकता है। उन्होंने पंचायती राज के प्रतिनिधियों से कहा कि वे रोल मॉडल बनकर उभरें और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शपथ लेने के बाद पंच अपने गांवों को विकास के पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें : Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला