6 करोड़ रुपए से सुधरेगी मलोट की सीवरेज व्यवस्था
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में कई विकास परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। यह कहना है कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर का जो मलोट में सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना शुरू करने के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि मलोट वासियों की यह लंबे समय से मांग थी जिसे प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है।
नई सीवरेज में इस्तेमाल होगी नवीन तकनीक
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि नई पाइपलाइन का डिजाइन आधुनिक तकनीकों के साथ तैयार किया गया है, जो लंबे समय तक टिकाऊ और मजबूत रहेगा। इस परियोजना के तहत उचित निगरानी और गुणवत्तापूर्ण कार्य को सुनिश्चित किया जाएगा। यह परियोजना न केवल मलोट के लिए, बल्कि पूरे पंजाब के विकास के लिए एक नया मॉडल पेश करेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार सीवरेज सेवाओं के अलावा, स्वच्छ पानी की आपूर्ति, सड़कों के नवीनीकरण और पार्कों के विकास योजनाओं पर भी जोर दे रही है।
ये भी पढ़ें : Amritsar News : पाकिस्तान से व्यापार के लिए वाघा बॉर्डर खोलने की मांग
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार
पिछली सरकारों ने विकास पर नहीं दिया ध्यान
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकारों ने प्रदेश के विकास पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते प्रदेश विकास के मामले में कई दशक पीछे चला गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह संकल्प लिया है कि प्रदेश को एक बार फिर से विकास के मामले में देश का अग्रणी राज्य बनाना है। इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सीवरेज लाइन डालते समय दो की मौत
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब का युवक रेप केस में कनाडा में गिरफ्तार