Himachal News : युवाओं का कौशल निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राजेश धर्माणी

0
107
युवाओं का कौशल निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राजेश धर्माणी
युवाओं का कौशल निखारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राजेश धर्माणी

Himachal News (आज समाज) शिमला। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल को निखारने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के युवाओं को उद्योगोन्मुखी आधुनिक पाठ्यक्रमों का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है और रोजगार उपलब्ध करवाने वाले आधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं।

प्रदेश के युवाओं को रोजगार की तलाश में भटकने के बजाय उन्हें रोजगार प्रदाता के रूप में उभरने के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह बात उन्होंने खलीनी स्थित टीसीआईएल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान कही। इस दोरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस केंद्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के तहत रोबोटिक्स, एसक्यूएल, वीबी स्क्रिप्ट, पायथन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न उन्नत पाठ्यक्रमों की शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस केन्द्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित इन पाठ्यक्रमों के 35 प्रशिक्षुओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।