Government increased MSP of Kharif crops, increased by 62 percent: सरकार ने खरीफ फसलों के एमएसपी बढ़ाए, 62 प्रतिशत तक वृद्धि

0
313

किसानोंको केंद्र सरकार की ओर तोहफा दिया गया। पीएम की अध्यक्षता वाली बैठक में खरीफ फसलों की न्यूनताम समर्थन मूल्य बढ़ाने का निर्णय लिया गया जिससे किसानोंको फायदा होगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि विभिन्न खरीफ फसलोंकी एमएसपी में 50 से 62 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट की बैठक मेंहुए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, सीजन 2021-22 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी गई है। पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में उच्चतम पूर्ण वृद्धि की सिफारिश तिल के लिए 452 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। इसके अलावा बाद अरहर और उड़द के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल की सिफारिश की गई है।