यमुनानगर: रिटायर्ड कर्मियों की कोरोना काल में सरकार की अनदेखी: जरनैल

0
337

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला स्तरीय बैठक यूनियन कार्यालय में जिला प्रधान विनोद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राज्य प्रधान जरनैल सिंह सांगवान ने रिटायर्ड कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना काल मे हरियाणा सरकार ने रिटायर्ड कर्मियों की पूरी तरह से अनदेखी की है पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 65 वर्ष के बाद 5 प्रतिशत बेसिक पेंशन वृद्धि की जा रही है हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वायदा किया था की 70 वर्ष की आयु के बाद 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी लेकिन आजतक कोई भी वृद्धि नही की गई और हरियाणा सरकार द्वारा लगातार हमारी माँगो को नजरअंदाज किया जा रहा है जिस कारण से कर्मचारियों में भारी रोष है बैठक का संचालन कर रहे जिला सचिव सोमनाथ ने बताया कि बैठक के दौरान संघ द्वारा कुछ महत्वपूर्ण फैंसले लिए गए हैं जिसमे संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा व ब्लॉक स्तर पर चुनाव भी करवाये जाएंगे जिसके चलते 3 अगस्त को यमुनानगर,16 अगस्त बिलासपुर,18 अगस्त छछरौली,20 अगस्त प्रताप नगर,26 अगस्त रादौर,28 अगस्त सरस्वती नगर व 29 अगस्त सडोरा में जिला कमेटी की देखरेख में चुनाव करवाये जाएंगे बैठक में उपरोक्त के इलावा रामकुमार काम्बोज,दिलावर हुसैन, महिपाल चमरोड़ी, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर जयपाल,भुवनेश्वर दत्त,मदन सिंह राणा,काकू हुसैन, गोपाल सिंह,प्यारे लाल तंवर,राजिंदर सिंह,वीरेंद्र राणा व अमर सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए बताया रिटायर्ड कर्मचारी संघ जोन स्तर पर बैठकों का आयोजन कर सरकार की जन विरोधी नीतियों की पोल खोलेगा
रिटायर्ड कर्मचारियों की माँगे
कैशलैस मेडिकल सुविधा लागू की जाए
3000 रुपये मेडिकल भत्ता लागू किया जाए
महंगाई भत्ते की किस्त 17 प्रतिशत से 28 प्रतिशत 1 जनवरी 2020 से नगद दिया जाए
विभागों के निजीकरण व ठेका प्रथा पर रोक लगाई जाए
सभी रिक्त पदों को पूरे वेतन पर भरा जाए
कृषि संबंधी तीनों काले कानून वापिस लेकर फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी जाए
कोरोना बीमारी से मृत लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व बेरोजगारो को रोजगार दिया जाए
शिक्षा व स्वास्थ्य का सभी के उचित प्रबंध किया जाए