करनाल : परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए सरकार ने दिया मौका : योगेश

0
342

प्रवीण वालिया, करनाल :
अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए एक मैड्यूल जारी किया गया है जिसके तहत संबंधित व्यक्ति सीएसीसी केन्द्र पर जाकर या आनलाईन स्वयं ठीक कर सकता है। इसके अलावा दिव्यांगता, विवाहित, जीवित या मृत दर्शाए जाने वाले प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता से संबंधी त्रुटी को ठीक करवाने के लिए मेल आईडी पर आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे, एडीसी द्वारा उसे अप्रूव कर दिया जाएगा तथा जाति से संबंधी कोई त्रुटी है तो संबंधित पटवारी द्वारा ठीक किया जाएगा।
संशोधित किए जाने वाले 16 बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए योजना अधिकारी संगीता मेहता ने बताया कि परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटियों को ठीक करने के लिए सरकार द्वारा मैड्यूल जारी किया गया है। उक्त बिंदुओं को छोडकर बैंक अकाऊंट का आईएफएससी कोड, व्यावसाय, पिता व माता का प्रथम व अंतिम नाम, लिंग, आय, मोबाईल नम्बर, स्वयं का नाम से संबंधित त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए सीएससी सैंटर पर या स्वयं आॅनलाईन ठीक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य जारी है, जिन्होंने अब तक अपना पीपी कार्ड नहीं बनवाया है वे शीघ्र ही इसे बनवा लें। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पीपी कार्ड से जोड़ दिया गया है।