Central Employees: सरकार ने तय की केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनरल PF की ब्याज दरें, इन योजनाओं पर मिलेगा ब्याज

0
153
सरकार ने तय की केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनरल PF की ब्याज दरें
सरकार ने तय की केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनरल PF की ब्याज दरें

General PF Interest Rates, नई दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. वित्त मंत्रालय ने जुलाई- सितंबर के लिए सामान्य भविष्य निधि (GPF) और इसी तरह की अन्य भविष्य निधि योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा कर दी गई है.

ये होगी ब्याज दर

वित्त मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2024- 2025 के दौरान GPF और अन्य समान निधियों के ग्राहकों के खाते में जमा राशि पर 1 जुलाई, 2024 से 30 सितंबर 2024 तक 7.1% की दर से ब्याज मिलेगा. यह दर 1 जुलाई 2024 से लागू होगी.

इन योजनाओं पर मिलेगा ब्याज

जुलाई- सितंबर तिमाही के लिए सामान्य भविष्य निधि (केंद्रीय सेवाएं), अंशदायी भविष्य निधि (भारत), अखिल भारतीय सेवा भविष्य निधि, राज्य रेलवे भविष्य निधि, सामान्य भविष्य निधि (रक्षा सेवाएं) और भारतीय आयुध विभाग भविष्य निधि पर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी.

क्या है GPF?

सामान्य भविष्य निधि एक तरह का प्रॉविडेंट फंड ही है, जो सिर्फ भारतीय सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है. सरकार में हर कोई अपने वेतन का एक हिस्सा सामान्य भविष्य निधि में जमा कर सकता है. जब कर्मचारी रिटायर होता है तो उनके पीरियड के दौरान जमा पैसा और ब्याज मिलता है. फाइनेंस मिनिस्ट्री हर तिमाही में जीपीएफ ब्याज दर की समीक्षा करती है.