नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण को लेकर आज संसद में सरकार ने लिखित जवाब दिया है। सरकार का कहना है कि उसने अभी इस कानून को लागू करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। सदस्यों के यह प्रश्न करने पर कि क्या सरकार की इस कानून को देश में लागू करने की योजना है का जवाब देते हुए यह जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में दी। देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध और प्रर्दशन किए जा रहे हैं। संसद में भी इस कानून के विरोध में विपक्षी दलों ने नारे लगाए गए।