संजीव कौशिक, रोहतक:
Government Girls Senior Secondary School: प्रजातंत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा जनता के लिए सरकार की प्रथम प्राथमिकताएं होती है लेकिन देखने में आ रहा है कि सरकार का ध्यान शिक्षा की तरफ बहुत कम है। निकटवर्ती गांव खरावड़ में 4 वर्ष पूर्व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग कंडम होने के चलते , नीलाम कर खुर्द बुर्द कर दी गई थी ।
Read Also : गर्मी से बरती जाने वाली सावधानियां – उपायुक्त रंधावा Deputy Commissioner Randhawa
बेटियों का स्कूल भवन नहीं है तो कैसे पढेगी बेटियां: पंच रोशनी मलिक(Govt.Girls Senior Secondary School)
विभाग की तरफ से यह आश्वासन मिला था कि जल्दी ही बेटियों का नया स्कूल भवन बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन 4 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक नये स्कूल भवन की नींव भी नहीं रखी गई है । ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों और अधिकारियों से मिल चुकी है लेकिन आश्वासन के अतिरिक्त उन्हें अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ है ।
बेटियों की शिक्षा में आ रही रुकावटों के बारे में की बातें (Panch Roshni Malik)
नवंबर 2021 में आरटीआई के माध्यम से स्कूल भवन निर्माण की पोजीशन पूछी गई थी तो उस समय शिक्षा विभाग ने सूचित किया था कि टेंडर हो चुका है और जनवरी 2022 में स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । लेकिन अप्रैल का महीना समाप्त होने जा रहा है ,आगे वर्षा ऋतु आने वाली है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए 21 अप्रैल को ग्राम पंचायत सरपंच बिजेंदर मलिक के साथ रोहतक के उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार से मिली । पंचायत ने उपायुक्त महोदय से बेटियों की शिक्षा में आ रही रुकावटों के बारे में सभी बातें बताई।
शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए (Government Girls Senior Secondary School)
इस पर उपायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर बताया कि वे डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन से इस बारे में बात करेंगे और शीघ्र भवन निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले एक डीओ पत्र विभाग के पास भेजा जा चुका है ,आशा है स्कूल भवन निर्माण का कार्य निकट भविष्य में शुरू हो जाएगा । उपायुक्त महोदय से मिलने वाले पंचायत प्रतिनिधि मंडल में सरपंच बिजेंद्र मालिक कैप्टन जगबीर मलिक राजवीर सिंह, समाज सेवक ,पंच बाली, पंच राजवीर, पंच रोशनी देवी, पंच बबली देवी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Read Also : लखनऊ से अग्रोहा धाम जा रहे अग्रवाल समाज के 31 परिवारों का महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत Maharaja Agrasen Development Trust