मडलौडा का राजकीय कन्या महविद्यालय बना क्षेत्र की लड़कियों के लिए शिक्षा का हब : पंवार

0
263
Government Girls College of Madlauda became the hub of education for the girls of the region: Panwar
Government Girls College of Madlauda became the hub of education for the girls of the region: Panwar
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि मडलौडा में स्थित राजकीय कन्या कॉलेज क्षेत्र की लड़कियों के लिए शिक्षा का हब बनकर उभरा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्ष मडलौडा में प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय कन्या कालेज का उदघाटन कर विभिन्न शिक्षा कोर्सों  को शुरू करवाया था। जिसके फलस्वरूप इस कालेज में आज इसराना विधानसभा क्षेत्र व अन्य आसपास के गांवों के लगभग 1100 लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

स्नातक के लिए 80 सीटों को और बढ़ाया गया

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के नए आदेशानुसार स्नातक के लिए 80 सीटों को और बढ़ाया गया है, जो कि अब बढक़र 400 सीटें हो गई हैं। इस कड़ी में बीएससी मेंडिकल व एम.कॉम के लिए पहले सत्र में 40-40  सीटों को मान्यता मिली है।  इन विषयोंं के साथ-साथ संस्कृति विषय को भी इलेक्टिव विष्य की मान्यता मिली है। पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस सौगात से क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा के लिए अब कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय की बचत के साथ-साथ उनकी पढ़ाई भी अच्छी तरह से हो पाएगी।

 

Government Girls College of Madlauda became the hub of education for the girls of the region: Panwar
Government Girls College of Madlauda became the hub of education for the girls of the region: Panwar

यातायात सुविधा हेतु परिवहन विभाग की सात बसों को लगाया

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के इस राजकीय कन्या कालेज में आस -पास के  सभी गांवों से आने वाली लड़कियों के लिए यातायात सुविधा हेतु परिवहन विभाग की सात बसों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बेटी बचाओं  बेटी पढ़ाओं  के नारे के साथ लडकियों के  सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से लगातार साकारात्मक दिशा में कार्य कर रही है। कॉलेज के प्रधानचार्य संदीप कन्धौल ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में सभी कक्षा कमरों को स्मार्ट क्लास रूम का रूप दिया गया है और वातानुकूलित सभागार बनाया गया। इसी के साथ कॉलेज के पूरे परिसर को वाई-फाई से जोड़ा गया है। कालेज की छात्रा काजल, बिमला और प्रिंसी ने प्रदेश सरकार द्वारा कालेज में विभिन्न कोर्सों की सीट बढ़ाने पर खुशी जताई और विशेष रूप से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सांसद के प्रयासों से ही कालेज में विभिन्न कक्षाओं के लिए सीटों में इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन