सरकार ने जनता से किए वादे पूरे किए: डाबर

0
364

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
हलका सेंट्रल के विधायक सुरेंद्र डाबर ने वार्ड नंबर 60 के अधीन पड़ते नौघरा में अभिषेक निटवियर के विशाल और विकास खोसला द्वारा आयोजित मीटिंग के दौरान क्षेत्र निवासियों की समस्याएं सुनी और इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। डाबर ने कहा कि क्षेत्र के विकास और और सौंदर्यीकरण में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। डाबर ने कहा कि कैप्टन सरकार ने जनता के साथ जो वादे किए थे, वह पूरे किए हैं और शहर में विकास कार्य जोरों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार के नेतृत्व में पंजाब प्रगति की ओर अग्रसर हुआ है। मीटिंग में पहुंचने पर क्षेत्र निवासियों ने विधायक डाबर का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद अनिल पारती, अभिषेक, अभिनव, समीर, बलवीर , संदीप, दिनेश शर्मा, चरणजीत, राजेश, दीपक, नवनीत, अरशद, विनय , अब्दुल राहुफ, राजू सब्बरवाल, रवि अटवाल, राहुल, बॉबी, दुष्यंत आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।