अब 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं छात्र
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
प्रदेश सरकार ने लाखों छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने विभिन्न वजीफा स्कीमों के अधीन आवेदन करने की आखिरी तारीख में 16 सितंबर तक वृद्धि कर दी है। अब छात्र 16 सितंबर तक इन स्कीमों का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को अन्य पिछड़ी श्रेणियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप (11वीं और 12वीं), अन्य पिछड़ी श्रेणी के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप (छटी से दसवीं), एससी विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप और अन्य (कोपोनेंटस-1), एससी विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप और अन्य (कोपोनेंटस -2), 12वीं की पढ़ाई जारी रखने के लिए एससी छात्राओं को प्रोत्साहन अवॉर्ड, अपग्रेडेशन आॅफ मेरिट आॅफ एससी स्टूडेंट्स स्कीम, एससी प्राइमरी गर्ल्ज स्टूडेंट्स स्कीम के अधीन हाजिरी स्कॉलरशिप और बीसी/ईडब्ल्सूएस प्राइमरी विद्यार्थियों को उपस्थिति स्कॉलरशिप के नीचे वजीफे दिए जाने हैं। प्रवक्ता के अनुसार वजीफे के लिए आॅनलाइन आवेदन भेजने के लिए आखिरी तारीख 16 सितंबर और स्कूलों की तरफ से मंजूरी और आगे जिले को भेजने के लिए 18 सितंबर निर्धारित की गई है। इसके बाद जिले इन आवेदनों को मंजूरी देकर 16 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राज्य को आॅनलाइन डाटा भेजेंगे। प्रवक्ता के अनुसार जिला शिक्षा अफसरों, स्कूल मुखियों और प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए पत्र में सभी विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए यकीनी बनाने और डाटा पूरी तरह जांच-पड़ताल करके भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं।