Chief Minister Naib Saini Meeting: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, कैबिनेट मीटिंग में इन फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद

0
205
कैबिनेट मीटिंग में इन फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद
कैबिनेट मीटिंग में इन फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद

Chief Minister Naib Saini Meeting,(आज समाज),चंड़ीगढ़ :  हरियाणा मंत्रिमंडल की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक में सरकारी कर्मचारियों को दो बड़ी सौगात मिल सकती हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ाने और कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने के फैसले होने की उम्मीद है.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार (Haryana Govt) नियमित कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 58 साल से बढ़ाकर 60 साल करने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही, राज्य में स्वीकृत पदों के विपरीत लगाए गए कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की पॉलिसी पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगाई जा सकती है.

कर्मचारियों की झेलनी पड़ी थी नाराजगी

प्रदेश की विभिन्न कर्मचारी यूनियनों की यह 2 प्रमुख मांगें लंबे समय से अधर में लटकी हुई है. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी को मिले फीडबैक के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों ने पार्टी उम्मीदवारों को अपेक्षित संख्या में वोट नहीं दिए. सरकार के पास यह रिपोर्ट भी आई कि हजारों कर्मचारियों ने भाजपा उम्मीदवारों के विरुद्ध काम किया. कर्मचारियों की इस नाराजगी को दूर करने के लिए सरकार ने उनकी दो प्रमुख मांगें मानने का मन बनाया है.

उमा देवी केस का करना होगा अनुपालन

हरियाणा राज्य में करीब 1.25 लाख कच्चे कर्मचारी हैं. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 10 अप्रैल 2006 में कर्नाटक सरकार बनाम उमा देवी केस में एक फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हीं कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जा सकता है, जिनकी भर्ती स्वीकृत नियमित पदों के विपरीत हुई हो, कच्ची भर्ती में नियुक्त कर्मचारी स्वीकृत पद की नौकरी के अनुसार योग्यता रखता हो तथा कच्ची भर्ती के लिए कोई असंवैधानिक तरीका न अपनाया गया हो.

इस फैसले के बाद साल 2011 में पॉलिसी बनाकर तत्कालीन भुपेंद्र हुड्डा सरकार ने हरियाणा के करीब 7 हजार कच्चे कर्मचारियों को नियमित कर दिया था. फिर साल 2014 में पाॅलिसी बनाकर करीब 6 हजार कच्चे कर्मचारियों को नियमित किया गया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामला संज्ञान में आने पर कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए कच्चे कर्मचारियों को चोर दरवाजे से नियमित नहीं किया जा सकता है. कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कर्नाटक सरकार बनाम उमा देवी केस में दिए गए फैसले का अनुपालन करना होगा.