रामपुर। रामपुर की सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहां धारा 144 लागू की गई। सुबह रामपुर का बॉडर भी सील किया गया ताकि रामपुर में कानून व्यवस्था बनी रहे। रामपुर में भारी पुलिसबल तैनात है लेकिन सपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं। कल गौहर यूनिवर्सिटी में चोरी की गई 2000 किताबें और बेशकीमती मूर्तियां बरामद की गई थीं। इस बीच जांच कर रहे अधिकारियों से बदसलूकी करने का अरोप आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम पर लगा। जिसकी वजह से कल उन्हें हिरासत में लिया गया था। हालांकि शाम को उन्हें बेल भी मिल गई थी। लेकिन आज समाजवादी पार्टी पूरी तरह से आजम के बेटे के समर्थन में उतर गई है। आजम के बेटे अब्दुल्ला ने कहा कि सपा के लोगों को फंसा रहे हैं। शिक्षा के मंदिर को बर्बाद कर रही है सरकार। सरकार का गुंंडाराज चल रहा है। यहां यह भी कहा कि उन्नाव की बेटी को इंसाफ होना चाहिए। उसके परिवार के साथ इंसाफ होना चाहिए। बताया जा रहा है कि सपा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। आजम के घर के बाहर सपा के कार्यकर्ता जुटने लगे और चूंकि रामपुर में धारा 144 लागू है जिसकी वजह से पुलिस ने कुछ सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

सांसद आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम को दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद किया। इसके साथ ही पुलिस अन्य कार्यकर्ताओं को बस में भर कर ले गई।