Punjab News : शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : बैंस

0
122
Punjab News : शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : बैंस
Punjab News : शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : बैंस

एनईईटी और आईआईटी/जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय आवासीय शीतकालीन शिविर शुरू

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने और छात्रों को रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसी के चलते प्रदेश के स्कूलों में ऐसे कोर्स छात्रों को करवाए जा रहे हैं जो भविष्य में उनके करियर को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध हो सकें। यह कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का जो प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन शिविर संबंधी जानकारी दे रहे थे।

शीतकालीन शिविरों में इतने छात्र ले सकेंगे भाग

बैंस ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एनईईटी और आईआईटी/जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राज्य स्तरीय आवासीय कोचिंग शिविर का आयोजन किया गया है, जो सोमवार से शुरू हुआ। यह शिविर मोहाली और जालंधर के स्कूलों में 300-300 विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यह शिविर 8 दिसंबर से 29 दिसंबर तक जालंधर और एसएएस नगर (मोहाली) में आयोजित किया जाएगा। शिविर के उद्घाटन के दिन विद्यार्थियों ने गिद्दा, भांगड़ा और पंजाबी बोलियों जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पंजाब की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया और शिविर में ऊर्जा और सकारात्मक माहौल स्थापित किया।

विशेषज्ञ देंगे छात्रों को ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई इस नवाचारी पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाना है। इस कार्यक्रम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को फिजिक्स वाला के विशेषज्ञ शिक्षकों से उचित कोचिंग मिले। उन्होंने कहा कि जालंधर और एसएएस नगर के जिला शिक्षा अधिकारी शिविर की दैनिक गतिविधियों की निगरानी करेंगे। इस प्रक्रिया में 80 से अधिक शिक्षा अधिकारियों की भागीदारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर का प्रकोप, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा