आज समाज डिजिटल, बिलासपुर:
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत जून-2022 तक हर घर में पानी का नल लगाने का लक्ष्य रखा है, ताकि सभी लोगों को पेयजल मिल सके। उन्होंने कहा कि घुमारवीं शहर के लिए पीने के पानी के लिए 13 करोड़ रुपए की योजना की डीपीआर बनाकर सरकार को भेजी गई है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही हर वार्ड के लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा। वे घुमारवीं की पटटा पंचायत में 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली गदेडू-भव्वा-रांग-क्वाल-उंडा-कोटला-बाड़ी मझेड़वा सम्पर्क सड़क का भूमि पूजन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। गर्ग ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर गांव को सड़क सुविधा पंहुचाने के साथ-साथ लोगों की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने गदेडू-भव्वा-रांग-क्वाल-उंडा-कोटला-बाड़ी मझेड़वा संपर्क सड़क के लिए जिन लोगों ने भूमि सरकार को दान की है, उनको इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि 66 लाख रुपए की राशि से सन्नौर से पट्टा सड़क की 6 किलोमीटर की टारिंग तथा 17 लाख रुपए की राशि से घुमारवीं-तलाई-बलोह तक की सड़क की टारिंग के कार्य पर व्यय की जाएगी। यह टारिंग बरसात के बाद पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया खंगड़-बैरी-थोलटू-कोटला सड़क की टारिंग पर पर 35 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है। इसके अतिरिक्त 20 लाख की राशि हरिजन बस्ति खंगल बैरी-थलोटू कोटला- से मझेवर पडाला सम्पर्क सड़क पर व्यय की जाएगी। उन्होंने कोपरेटिव सोसायटी भव्वा के भवन निमार्ण के लिए 3 लाख की राशि भी स्वीकृत की। उन्होंने भव्वा गांव में पेयजल की पाईप लाईन को बदलने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पूर्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने गल्याना गांव की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं को शीघ्र हल करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, पूर्व मंण्डलाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, बूथ अध्यक्ष जमना दास, ग्राम पंचायत पटटा के प्रधान रवि ठाकुर, ग्राम पंचायत बाड़ी मझेड़वा के प्रधान पंकज चंदेल, बीडीसी मेम्बर राम पाल राणा,, अधीशाषी अभियन्ता लोक निर्माण दीपक कपिल, एसडीओ विद्वुत विभा नरेश रणौत, एसडीओ जन शक्ति विभाग यश पाल शर्मा, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओपी परमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
१ॅ-ु’स्र
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.