Government College Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ के हिंदी विभाग के नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
इस अवसर पर प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा ने विद्यार्थियों को सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहराने के लिए प्रेरित करते हुए पार्टी का महत्व बताया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हिन्दी विभाग से प्रोफेसर सोमवीर सिवाच, डॉ. पविता यादव, डॉ. अनीता यादव, डॉ. अमिता कुमारी तथा डॉ. कुलदीप, जितेंद्र कुमार वशिष्ठ, अरुण भारत, ईश्वर यादव, प्रो. विकास गुप्ता, विनोद, विजयपाल, शंकर लाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमवीर ने बताया कि फ्रेशर्स पार्टी महाविद्यालय में नए छात्रों के लिए आयोजित किया जाने वाला एक विशेष आयोजन होता है, जिसका मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का महाविद्यालय के परिसर में स्वागत करना और उन्हें विशेष तौर पर उनके स्थायी और विशेष संगठनों के बारे में जानकारी देना होता है। इसमें आमतौर पर विभिन्न कला, सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम शामिल होते हैं जो नए छात्रों के लिए आयोजित किए जाते हैं।
इस दौरान विद्यार्थियों की मनभावन प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। देश भक्ति गीतों पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के चार चांद लगाए। इस अवसर पर एम.ए. प्रथम वर्ष से रविना की ओवरऑल परफॉर्मेंस को देखते हुए एम.ए. फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के द्वारा उसे मिस फ्रेशर के अवार्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़े : Aam Aadmi Party : खट्टर सरकार लगातार किसानों की अनदेखी कर रही है: बलविंदर सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook