Government College Mahendragarh के विद्यार्थी पंकज ने राज्य स्तर पर लोक गीत में पाया तीसरा स्थान

0
152
छात्र पंकज को सम्मानित करते कॉलेज प्राचार्य व स्टाफ सदस्य।
छात्र पंकज को सम्मानित करते कॉलेज प्राचार्य व स्टाफ सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Government College Mahendragarh , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद राव तुलाराम की स्मृति में प्रदेश स्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र पंकज ने लोकगीत प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया।

सोमवार को महाविद्यालय में पहुंचने पर छात्र पंकज का महाविद्यालय प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राज्य स्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र पंकज ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं उनके अभिभावकों एवं प्राध्यापकों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने छात्र पंकज को सम्मानित करते हुए बच्चों को इस मेधावी छात्र से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े  : Kaithal News : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाई गई पुरुष व महिला पुलिस कंपनियों की पुलिस लाइन में हुई ड्रिल

यह भी पढ़े  : DC Prashant Panwar : निराश्रित बच्चों को दी जा रही है प्रति माह 1600 रुपये की वित्तीय सहायता

Connect With Us: Twitter Facebook