Government College Mahendragarh : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन

0
292
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन

Aaj Samaj, (आज समाज),Government College Mahendragarh ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में कला निष्णात पूर्वार्द्ध हिंदी व अंग्रेजी के विद्यार्थियों ने फाईनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य मेजर एमआर लांबा एवं उपप्राचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलित के समय हिंदी एवं अंग्रेजी विभाग के सदस्य शामिल रहे तथा विधिवत पार्टी की शुरुआत की गई। मंच संचालन करते हुए कला निष्णात उतरार्द्ध अंग्रेजी की छात्रा किरण ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कला निष्णात उत्तरार्ध के सभी विद्यार्थियों के लिए टाइटल पढ़ें तथा उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के लिए भी उनके व्यक्तित्व के अनुरूप टाइटल पढ़ें तथा उन्हें मंच पर आमंत्रित किया।

राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन

शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

महाविद्यालय प्राचार्य एवं हिंदी तथा अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आगे इसी प्रकार से शिक्षा अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने बताया कि इस तरह के आयोजन करने से विद्यार्थियों में झिझक दूर होती है तथा उन्हें मंच पर आने का मौका मिलता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है तथा उनमें विचार प्रेषित करने की क्षमता का आत्मविश्वास जागृत होता है। कला निष्णात उत्तरार्ध हिंदी से निकिता तथा अजय को मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का सम्मान प्राप्त हुआ। कला निष्णात उत्तरार्ध अंग्रेजी से किरण तथा सौरव को मिस फेयरवेल एवं मिस्टर फेयरवेल चुना गया। ओवरऑल पर्सनैलटी के तौर पर मिस्टर हिम्मत सिंह तथा आकांक्षा को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे

इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सोमवीर, डॉ. पविता, डॉ. अनिता, डॉ. अमिता व डॉ कुलदीप तथा अंग्रेजी विभाग से डॉ. अशोक कुमार, डॉ. ईश्वर तथा अन्य स्टाफ सदस्य एवम् विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Chief Minister Bhavantar Bharpayee Yojana : भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना किसानों के लिए है लाभकारी:उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें : Divyang Assessment Camp : रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन

Connect With  Us: Twitter Facebook