- राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 18 में पूर्व छात्र परिषद की गई आयोजित
- युवाओं के हित में करेंगे काम: प्रेम वर्मा
Aaj Samaj (आज समाज),Government College In Student Council Meeting,पानीपत:देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय में पूर्व छात्र परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लगभग 200 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। अध्यापकों एवं पूर्व छात्रों के आपसी संवाद में छात्रों ने अपने महाविद्यालय के अनुभव एवं उनके वर्तमान के बारे में चर्चा की पूर्व छात्र परिषद कि इस वार्षिक बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य संजू अब्रॉल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।
पूर्व छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुति भी पेश की एवं विभिन्न खेल भी खेले गए।बैठक के अंत में पूर्व छात्रसंघ का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से प्रेम वर्मा को पुनः अध्यक्ष चुना गया। ऋतु ढोंचक को उपाध्यक्ष, किशोर कुमार को सचिव, तन्नू कुमारी को सह सचिव एवं शुभम कुमारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इन सभी पदों की घोषणा प्राचार्या संजू अब्रोल ने की। प्रेम वर्मा छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों एवं छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका में नजर आए हैं। वर्ष 2018 में हुए छात्रसंघ के चुनाव में प्रेम वर्मा छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
लोकतंत्र का महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए: प्रेम वर्मा
पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए प्रेम वर्मा ने कहा कि हमने सदैव समाज हित और छात्र हितों में काम किया है। छात्रों की हर समस्या का समाधान करवाया है चाहे उसके लिए आंदोलन ही क्यों ना करना पड़ा हो। आगे भी युवाओं के लिए काम करते रहेंगे। प्रेम वर्मा ने कहा कि हमारे लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव आने वाला है। हम सभी युवाओं को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।ये हमारा अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है।
इस अवसर पर प्राध्यापक सीमा शर्मा, दलजीत सिंह, सरोज चौहान, दीप्ति गाबा, सुनील दत्त, नरेश ढांडा विशेष रूप से उपस्थित रहे।