डीसी ने राजकीय महाविद्यालय का किया आकस्मिक दौरा: Government College

0
423
Government College
Government College

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Government College: उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने आज महेंद्रगढ़ दौरे के दौरान राजकीय महाविद्यालय का आकस्मिक दौरा किया। इस अवसर पर प्राचार्य मेजर एम.आर. लांबा से स्टाफ व बच्चों को आज के दौर में दी जा रही सुविधाओं व बायौमैट्रिक से हाजरी लगने बारे में जानकारी ली।

Read Also: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा 1996, एआईयूटीयूसी: Anganwadi Workers Sahayika Union

पुस्तकालय आज की आधुनिकता के अनुसार होना अनिवार्य है (Government College)

इस दौरान उपायुक्त ने पुस्तकालय का अवलोकन करते हुए कहा कि पुस्तकालय आज की आधुनिकता के अनुसार होना अनिवार्य है। उन्होंने बाहर से लैक्चर देने वाले व महाविद्यालय स्मार्ट क्लास लगने के बारे में जानकारी ली।

सभागार भवन की छत की सफाई रखने को कहा (Government College)

इस मौके पर प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में बने सभागार भवन की छत खराब होने की बात रखी जिस पर उपायुक्त ने तुरंत लोक निर्माण विभाग से कार्यकारी अभियंता को शिकायत दूर करने के निर्देश दिए। अत्यंत पुराने कालेज भवन को निहारते हुए उपायुक्त ने विशेषकर छत की सफाई रखने को कहा जिससे जहां घास उगने व पानी जमा होने से छतों को बचाया जा सके।

इस अवसर पर अन्य महाविद्यालय परिवार के सदस्य रहे उपस्थित (Government College)

इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी नारायण, जितेन्द्र वशिष्ठ, डॉ. बलजीत सिंह, शंकर लाल, विजय पाल सहित अन्य महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Read Also: श्री बावा लाल जी मंदिर के मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया: Shri Bawa Lal Ji Temple

Read Also: कैथल इनसो के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता बने इनसो के राष्ट्रीय महासचिव, डा.अजय चौटाला ने की नियुक्ति: Shubham Gupta Became The National General Secretary Of INSO

Connect With Us : Twitter Facebook