3,962 स्काइप आईडी को भी किया गया ब्लॉक
(आज समाज) नई दिल्ली: देश में बढ़ते साइबर अपराधों और डिजिटल धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है। सरकार का उद्देश्य देश के लोगों का ज्यादा से ज्यादा साइबर अपराधों से बचाना है। इसी कड़ी में सरकार ने सख्त कदत उठाते हुए 7.81 लाख सिम और 83 हजार व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक किया है। इसके अवाला सराकर ने 3,962 स्काइप आईडी को भी ब्लॉक कर दिया है। यह जानकारी गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने लोकसभा में दी। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2025 तक यह कार्रवाई की गई है।

ऐसे हो रही लोगों के साथ ठगी

आॅनलाइन ठग फर्जी सिम कार्ड और व्हाट्सएप, स्काइप जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगा रहे थे। ये ठग खुद को बैंक अधिकारी, पुलिस या सरकारी अफसर बताकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे थे। फेक अकाउंट के जरिए डिजिटल फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा था।

फर्जी मोबाइल डिवाइसेज पर भी शिकंजा कसा

सरकार ने फर्जी मोबाइल डिवाइसेज पर भी शिकंजा कसाते हुए 2,08,469 मोबाइल फोन के आईएसईआई नंबर ब्लॉक कर दिए गए हैं। आईएसईआई नंबर हर फोन की यूनिक पहचान होती है, जिससे उसे ट्रैक किया जा सकता है। इसका मतलब, अब ठगों के फर्जी फोन भी ब्लैकलिस्ट में डाल दिए गए हैं।

डिजिटल फ्रॉड और साइबर अपराधों में लिप्त पाए गए ब्लॉक किए सभी अकाउंट

इंडियन साइबर क्राइम कोआॅर्डिनेशन सेंटर (14 सी) ने 3,962 स्काइप आईडी और 83,668 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किए हैं। ये सभी अकाउंट डिजिटल फ्रॉड और साइबर अपराधों में लिप्त पाए गए थे। यह केंद्र गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है और आॅनलाइन ठगी को रोकने के लिए काम कर रहा है।

सरकार ने लांच किया हेल्पलाइन नंबर 1930

क्या आपको पता है कि सरकार ने एक स्पेशल हेल्पलाइन नंबर 1930 लांच किया है? अगर आपके साथ आॅनलाइन ठगी हो रही हो, तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करें। इसके अलावा https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर आॅनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। सरकार के इस सिस्टम की मदद से अब तक 4,386 करोड़ रुपये ठगों के खातों में जाने से बचाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : BHIM 3.0: अब डिजिटल पेमेंट्स करना हुआ और भी आसान