Government Blind School Panipat में आयोजित कार्यक्रम में राजीव परुथी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत 

0
288
Government Blind School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Government Blind School Panipat, पानीपत : राजकीय अन्ध विद्यालय पानीपत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाकर एवं नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजीव परुथी ने कहा यह बहुत ही आश्चर्य जनक दृश्य था जो बच्चे देख नहीं सकते, जिस तरीके से उन्होंने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया वह बहुत ही काबिलियत तारीफ था। राजीव परुथी ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य मनीष गर्ग ने राजीव परुथी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर मौजूद राजू डावर ने कहा बच्चों का हौसला देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला एवं हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। जीवन में आंखों की रोशनी न होने के बाद भी उनके चेहरे पर मुस्कान है। हम भी अपने जीवन में उस परमपिता परमात्मा का हमेशा शुक्रिया करना चाहिए। इस मौके पर रचित जग्गा, आशु टुटेजा, रजनीश बेदी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Chief Minister Marriage Shagun Scheme : पात्र आवेदक शादी के पंजीकरण करवाने के बाद जल्द करें आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook